पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी जहीर खांन ने आज बताया कि शाहजहाँनाबाद के इस्लामी गेट की अबु बकर मस्जिद इलाके का निवासी नवेद खान 23 जनवरी की रात में अपने मोबाइल से बात करता हुआ घर लौट रहा था। इसी दौरान सिंधी कालोनी रोड़ पर मोटरसायकल से आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग गए।
उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को घटना के संबंध में शिकायत मिलने पर पुलिस टीम गठित कर जाँच पड़ताल के बाद करोंद स्थित सेन्ट्रल जेल के निवासी शादाब (26) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार कर लिया है। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के काजी केम्प इलाके की बाफना कालोनी के निवासी रेहान (22) को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट गया मोबाइल जप्त किया गया।